जमशेदपुर: आज ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के द्वारा सुमन मेमोरियल ट्रस्ट के लाईब्रेरी सभागार में वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण किया गया इस कार्यक्रम का मंच संचालन शिशिर कुमार झा ने की । संस्था के अध्यक्ष परमा नंद झा ने अध्यक्षीय भाषण और स्वागतभाषण किया इस लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रोकटर डॉ अशोक कुमार झा अशोक अविचल सुमन मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक एम सी मधुकर शामिल थे मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिला समाज के समृद्धि संस्कृति के ख्याल को रखते हुए कैलेंडर का प्रकाशन किया जाता है ।यह मैथिली वार्षिक कैलेंडर भारत के कोने कोने तक भेजा जाता है । मिथिला समाज के लोग अपनी संस्कृति को बचाने के लिए वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन करते हैं ।नयी पीढ़ी के लोग भी इस तरह के लोकार्पण समारोह से प्रभावित होंगे और उनमें भी समाजिक कार्यों में काम करने की ललक महसूस होगी। श्री राय ने कहा कि ललित बाबू बिहार के ही नहीं थे बल्कि वे पुरे उत्तर भारत का विकास करना चाहते थे लेकिन बिहार की जनता को कम समय में ही उन्होंने अपनी कार्य शौरी से अमिट छाप छोड़ी थी । ललित बाबू बिहार के धरोहर थे लेकिन बहुत कम समय काल में ही उनकी हत्या कर दी गई उनके निधन के बाद से बिहार का चौमुखी विकास रुक सा गया बिहार के होते हुए भी पुरे राष्ट्र के कद्दावर नेता थे उनके निधन से सबसे ज्यादा बिहार और उत्तर भारत के लोगों को झेलना पड़ा । ललित बाबू की जीवनी और व्यतितत्व की जानकारी लोगों को होनी चाहिए वह नहीं हो पा रहा है इस लिए समाजिक संस्थाओं का महत्व बढ़ जाता है और उनके कार्यों को समाजिक संस्थाओं के माध्यम से आम जन मानस को ललित बाबू के जीवनी संस्थाओं के माध्यम से ही आम जन मानस तक पहुंचाया जाता है
विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक्टर अशोक कुमार झा अविचल ने कहा कि कोरोना काल में कैलेण्डर लोकार्पण किया जाना सराहनीय कार्य है श्रीअविचल ने कहा कि जमशेदपुर की मैथिली संस्थाओं का पहचान जमशेदपुर द्वारा वार्षिक कैलेंडर के लोकार्पण से है। ललित बाबू की हत्या के चालीस वर्ष बाद न्ययालय में सुनवाई हुई यह बहुत ही दुखद है कि ललित बाबू की हत्या पर चालीस वर्ष बाद न्ययालय में मामला पर प्रक्रिया करना बहुत ही दुखदायी है इस समारोह में अतिथियों के द्वारा ललित बाबू के चित्र पर मुख्य अतिथि के द्वारा माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया गया संस्था के द्वारा कैलेंडर के प्रायोजक संजीव कुमार मल्लिक के सराहनीय सहयोग से संस्था को संजीवनी बूटी की प्राफ्ती हुई है । संस्था के अध्यक्ष और महासचिव के द्वारा। पाग , बुके देकर दोपटा से सम्मानित किया गया अंत में धन्यवाद ज्ञापन ने किया इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप किया गया कैलेंडर लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल अतिथियों से झारखण्ड सरकार से मांग रखी की झारखण्ड में मैथिली अकादमी का गठन ,जे पी एस सी में मैथिली को शामिल किया जाय । संस्था के द्वारा कोरोनावायरस के समय काल में जान जोखिम में डालकर जनता के बचाव के लिए काम करते रहे जो अपने जान को जोखिम में डालकर जनता को मदद पहुंचाने का काम किया वैसे तीन योद्धाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा बुके ,शाल और पाग देकर डॉ अरविंद कुमार लाल , डॉ किरण वर्मा, डॉ उदय कांत झा संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ