झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लखीसराय में अपराधियों ने डिटर्जेंट फैक्ट्री के मालिक और कारोबारी को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

  • लखीसराय में सर्फ व्यवसायी गौतम साव की गोली मारकर हत्या,शहर के चितरंजन रोड स्थित रानी सती मंदिर के पास है गौतम साव का घर
    पुलिस हत्या के कारण की छानबीन में जुटी
  • एक साल पूर्व भी गौतम साव को मारी गयी थी गोली
  • शहर के व्यवसायियों में आक्रोश का माहौल

पटना:लखीसराय से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. लखीसराय में सुबह-सवेरे अपराधियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. मिल रही जानकारियों के अनुसार लखीसराय में सर्राफा व्यवसायी गौतम साव की हत्या कर दी गई है. गौतम साव की हत्या गांव के पास ही की गई है.

[yotuwp type=”videos” id=”ChvLjvBUP_s” ]

बताया जाता है कि हत्या की यह घटना लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र की है. रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के पास अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के समीप ही कारोबारी गौतम साव की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक गौतम साव किसी काम से झुलौना की तरफ गए थे और वहीं अपराधियों ने इनको निशाना बना दिया. तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मृतक को तीन गोलियां लगी हैं. घटनास्थल पर ही सड़क किनारे उन्होने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार, कवैया थानाध्यक्ष सहित दूसरे थानों की पुलिस भी पहुंची है. घटना को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

मिली  जानकारियों के अनुसार जमीन के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. प्रॉपर्टी डीलिंग में हुए विवाद के बाद कारोबारी की हत्या की गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार भी मृतक का जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. फिलहाल घटना का कारण जमीन विवाद माना जा रहा है और पुलिस ने उन लोगों पर फोकस करना शुरू किया है जिनका विवाद मृतक कारोबारी से चल रहा था. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना के शीघ्र उद्भेदन का दावा किया है तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही है. घटना के बाद परिजनों में दहशत है वहीं कारोबारियों में नाराजगी भी है.