दुमका के मसलिया प्रखंड के एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर मजदूरी करने लद्दाख गया हुआ था. इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसकी मौत लेह के सनम अस्पताल में हो गई.
दुमका: मसलिया के कुंजबोना गांव के एक मजदूर झंटू हांसदा की मौत लद्दाख में इलाज के दौरान हो गई. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक वह कई दिनों से मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित था. इसी साल जून माह में आठ की संख्या मजदूर कुंजबोना गांव से मेट के माध्यम लेह-लद्दाख गए थे. इन्ही में से मजदूरों में से एक की मौत तीन दिन पहले हो गई. मृतक मजदूर का नाम झंटु हांसदा जो कुंजबोना का रहने वाला था. पिछले कई दिनों से झंटु की तबियत खबर चल रहा था. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज चल रहा था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
मृतक का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इसके साथ में आये ग्रामीण लतिफ अंसारी ने बताया कि उनकी मृत्यु लेह के सनम अस्पताल में हो गई थी. घर के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति के चले जाने से परिवार के सामने विकट परिस्थिति खड़ी हो गई. घर में उसके पत्नी के अलावा दो पुत्र संजय हांसदा और आकाश हांसदा है.
सम्बंधित समाचार
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा
जमशेदपुर महानगर इकाई के द्वारा तिरंगा महारैली नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पुण्यतिथि पर और भारत के वीर सपूत शहीदों की याद में निकाली गई
तुलसी जयंती का समापन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न