झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लातेहार से डिहरी जा रहे पांच मजदूर सड़क दुर्घटना में हुए घायल  एक व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम

लातेहार से डिहरी जा रहे पांच मजदूर सड़क दुर्घटना में हुए घायल  एक व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम

लातेहार : ज़िले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत तासू गांव से मजदूरी करने के लिए बिहार के डिहरी जा रहे पांच लोग सड़क दुर्घटना में लहूलुहान हो गये। जबकि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
दरअसल  सभी लोग स्विफ़्ट वाहन बुक करके बिहार के डिहरी किसी इंट-भट्टा में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे तभी मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत देवबार मोड़ के पास घने कोहरे के कारण ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। घटना में वाहन चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक पांच वर्षीय बच्ची पाको कुमारी भी शामिल है।
घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ इलाज के दौरान वाहन चालक हेरहंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी 34 वर्षीय नागेंद्र यादव ने दम तोड़ दिया। बाकी अन्य लोगों का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक स्विफ़्ट वाहन मृतक़ नागेंद्र यादव का ही था और वह खुद ही वाहन चला रहा था। इसी बीच मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास कोहरे के कारण स्विफ़्ट वाहन ट्रक से जा भिड़ी। घटना का मंजर इतना खौफनाक था कि जिसने भी देखा उनके रौंगटे खड़े हो गए। चुकी वाहन में छह लोग खून से लहूलुहान पड़े हुए थे।
इधर घटना की सूचना के बाद विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, भाजपा नेता राकेश दुबे, आजसू जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी समेत कई अन्य लोग घायलों से मिलने अस्पताल पहुँचे और डॉक्टरों की टीम को बेहतर इलाज का निर्देश दिया। इधर घटना के बाद से ट्रक चालक और उपचालक फरार है। फ़िलहाल पुलिस ट्रक और कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है
घायलों में तासू गांव निवासी मजदूर धर्मेंद्र उरांव पिता केशव उरांव उम्र 32 वर्ष, परमेश्वर भुइयां पिता जतरू भुइयां उम्र 35 वर्ष, राजमुनी देवी पति परमेश्वर भुइयां उम्र 30 वर्ष, संतोष भुइयां पिता वीरन भुइयां उम्र 28 वर्ष और पाको कुमारी पिता परमेश्वर भुइयां उम्र 5 वर्ष का नाम शामिल हैं।