झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लातेहार में ट्रेनों का परिचालन शुरू थर्ड रेलवे लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने किया था हमला

लातेहार में ट्रेनों का परिचालन शुरू थर्ड रेलवे लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने किया था हमला

लातेहार में ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. नक्सलियों के थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य स्थल पर हमले के बाद रेलवे का परिचालन ठप्प हो गया था
लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में कटपुलिया के पास उग्रवादी हमले के बाद बंद हुए रेलवे परिचालन को बहाल कर दिया गया है. बता दें कि चंदवा थाना क्षेत्र के कटपुलिया के पास उग्रवादियों ने हमला बोला और थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी छह से अधिक मशीनों को जला दिया था. वाहनों को जलाए जाने की घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे का परिचालन रोक दिया गया था.
बता दें कि लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों के द्वारा लगातार थर्ड रेलवे निर्माण कार्य को बाधित करने का प्रयास किया जाता रहा है. मंगलवार की शाम भी हथियारबंद उग्रवादी चंदवा थाना क्षेत्र के कटपुलिया के पास हो रहे थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्यस्थल के पास पहुंचे. यहां उन्होंने छह से अधिक पोकलेन, जेसीबी समेत अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि लगभग बीस की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर अभियंता और कर्मियों को कब्जे में ले लिया. उसके बाद घटना स्थल पर खड़े वाहनों को आग लगा दी. हालांकि बाद में अभियंता को छोड़ दिये जाने की भी खबर है. नक्सलियों ने भाकपा माओवादी संगठन का एक पर्चा भी घटनास्थल पर छोड़ा. जिसमें काम रोकने का आदेश दिया गया है. पुलिस फिलहाल जांच के बाद ही मामले के संबंध में कुछ कहने की बात कह रही है
थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लेवी वसूलने के लिए नक्सली के साथ-साथ अपराधी संगठन भी काफी आक्रमक हैं. नक्सलियों के अलावा आपराधिक संगठनों ने भी कई बार निर्माण कार्य स्थल पर जाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस लगातार नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.