लातेहार के नरेशगढ़ जंगल में गुरूवार को पुलिस और जेजेएमपी संगठन नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस को एक एके-47 राइफल, 1 देसी राइफल, 67 गोली, एक मोटरसाइकिल, जेजेएमपी का लेटर पैड और दैनिक उपयोग में आने वाले ढेर सारी वस्तुएं बरामद हुई है.
लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के नरेशगढ़ जंगल में गुरूवार को पुलिस और जेजेएमपी संगठन के नक्सलियों बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई सुचना नहीं है दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि नरेशगढ़ के जंगलों में झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादी जमा हुए हैं. इसी सूचना पर पिछले तीन दिन से सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस बल की ओर से नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी बीच गुरुवार को जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान जेजेएमपी के नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही गोली बारी प्रारंभ कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी. लगभग आधे घंटे के मुठभेड़ के बाद जेजेएमपी के नक्सलियों ने जंगल का लाभ उठाकर भागने का प्रयास किया. परंतु जंगल का दूसरी ओर पुलिस की एक और टीम पहले से तैनात थी, जिसके साथ नक्सलियों की एक बार फिर मुठभेड़ हुई. परंतु घने जंगलों का लाभ उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे.
लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया है कि जंगल में पुलिस का अभियान चल रहा था. इसी बीच जेजेएमपी के नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही गोली चलाना प्रारंभ कर दिया. अंधेरा और जंगल का लाभ लेकर नक्सली फरार हो गये. उन्होंने कहा कि ऐसे गिरोहों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद चलाएगा सर्च अभियान में पुलिस को एक एके-47 राइफल, 1 देसी राइफल, 67 गोली, एक मोटरसाइकिल, जेजेएमपी का लेटर पैड और दैनिक उपयोग में आने वाले ढेर सारी वस्तुएं बरामद हुई है
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया