लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस गश्ती के दौरान ईंट भट्ठा संचालकों से लेवी लेने जा रहे मोटरसाइकिल से दो अपराधी निकले थे. अचानक पुलिस गाड़ी को देखकर दोनों भागने लगे, इस क्रम में पुलिस ने एक उग्रवादी को पकड़ लिया. जबकि एक भागने में सफल रहा.
लातेहार: जिले में उग्रवादी और अपराधिक गतिविधियां अचानक बढ़ गई है. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण उग्रवादियों की मंशा असफल हो रही है. एक ऐसा ही मामला जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां ईंट भट्ठा संचालक से रंगदारी मांगने जा रहा पीएलएफआई का उग्रवादी विनोद गंझू पुलिस के हत्थे चढ़ा गया दरअसल,रविवार को चंदवा पुलिस गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान सामने से दो लोग मोटरसाइकिल से आते दिखे. पुलिस को आते देख दोनों अचानक भागने लगे. शक के आधार पर पुलिस ने विनोद गंझु को धर दबोचा. जबकि उसका एक और साथी प्रदीप भागने में सफल रहा. गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी के दौरान पुलिस को पीएलएफआई का पर्चा समेत अन्य आपत्तिजनक नक्सली सामाग्री बरामद हुई है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पीएलएफआई का सदस्य है. वह दो ईंट भट्ठा संचालकों से रंगदारी वसूलने जा रहा था.
पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादी विनोद गंझू को जेल भेज दिया है. डीएसपी विरेंद्र राम ने बताया कि चंदवा थाना के पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान दोनों युवक मोटरसाइकिल से आ रहे थे. रोकने पर बाइक में पीछे बैठा युवक प्रदीप गंझू मोटरसाइकिल से कूदकर भाग गया, जबकि उग्रवादी विनोद गंझू को दबोच लिया गया. विनोद गंझू चंदवा मरमर का रहने वाला है. उग्रवादी के पास से एक बिना नंबर प्लेट लगा मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है.
सम्बंधित समाचार
राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव मंजर अमीन, झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान, उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार शाकिर अजीमाबादी, झारखंड प्रदेश ऑल इंडिया आइडियल टीचर एसोसिएशन के प्रोफ़ेसर जावेद अख्तर अंसारी यह प्रतिनिधिमंडल झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास में जाकर ज्ञापन सौंपा
भाजमो बिरसानगर पश्चिम की बैठक बिरसानगर जोन नम्बर 6 कामख्या मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओ एवं युवाओं ने भाजमो का दामन थामा.
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहाय खेल योजना के तहत फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में राजनगर ने खरसावां को जबकि पुरुष वर्ग में चांडिल ने खरसावां को पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया