झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लालू यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत, केक काटकर कार्यकर्ताओं ने मनाया खुशी – सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर : गरीबों के मसीहा और राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को रांची हाई कोर्ट से जमानत मिलने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने केक काट कर जश्न मनाया। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि लालू यादव जल्द जेल से बाहर आएंगे। उन्हें राजनीतिक कारणों से अभी तक जेल में रहना पड़ा है। राजद कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि न्यायालय से जरूर न्याय मिलेगा। गरीबों के मसीहा लालू यादव को आज बिहार की सबसे अधिक जरूरत है। देश में जिस तरह माहौल बिगाड़ने का काम कुछ लोग कर रहे हैं और कुछ लोगों के साथ भेदभाव और अन्याय हो रहा है ऐसे वक्त में लालू प्रसाद यादव ही वैसे लोगों की आवाज बन सकते हैं जो पीड़ित है। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने अपने आवास पर केक काटकर राजद समर्थकों के साथ खुशी का इजहार किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राजद प्रमुख को न्यायालय से देर सबेर न्याय मिलेगा। अगर लालू प्रसाद यादव बिहार चुनाव शुरू होने के पहले जेल से बाहर आते हैं तो राजनीतिक फिजा में और बदलाव आएगा। सामंतवादी पार्टियों को डर है कि गरीब पिछड़ों के नेता अगर जेल से बाहर आते हैं तो उनकी राजनीति समाप्त हो जाएगी।