झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट मामले में मंगलवार को सुनवाई, किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए जाना है सिंगापुर

लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट मामले में मंगलवार को सुनवाई, किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए जाना है सिंगापुर

लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट मामले की सुनवाई मंगलवार (14 जून) को होगी. लालू यादव को किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जाना है. इसीलिए उन्होंने कोर्ट में याचिका देकर पासपोर्ट देने की मांग की है. इस मामले में 10 जून को होने वाली सुनवाई टल गयी थी.
रांचीः लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट मामले की सुनवाई मंगलवार (14 जून) को होगी. इससे पहले 10 जून को होने वाली सुनवाई 14 जून तक के लिए टाल दी गयी थी. लालू यादव को किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जाना है. इसीलिए उन्होंने कोर्ट में याचिका देकर पासपोर्ट देने की मांग की है.बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत के बाद सीबीआई कोर्ट में उनका पासपोर्ट जमा कराया गया था.
सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष दायर की गई अर्जी में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव का जो पासपोर्ट है, उसकी वैलिडिटी समाप्त हो रही है और इस वजह से उसे नवीनीकरण कराना है. वहीं अदालत को इस बात की भी जानकारी दी गई कि नवीनीकरण कराने के पीछे का मकसद यह है कि लालू यादव को सिंगापुर जाना है. दरअसल लालू यादव की किडनी खराब है और सिंगापुर में उन्हें अपनी किडनी का ट्रांसप्लांट कराना है.
लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने अदालत को बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेना है लेकिन अपॉइंटमेंट के लिए पासपोर्ट का अप टू डेट होना अनिवार्य है. इस वजह से अदालत से पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की गई है ताकि उसे नवीनीकरण कराने के बाद डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया जा सके. लेकिन उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा है. जिसको लेकर उन्होंने अदालत में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की है.