लॉकडाउन में चोरी घटनाएं बढ़ गई है. एक ओर जहां पुलिस लॉकडाउन को लेकर रात-दिन अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. वहीं चोरों का गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में जुटा है. बीती रात धनबाद थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड में चोरों ने एक जेवर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसने की कोशिश की, हालांकि चोर अपने मंसूबे में असफल रहे.
धनबाद: कोयलांचल में लॉकडाउन के बाद से ही चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आए दिन धनबाद जिले के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटना आम हो गई है. ताजा मामला गुरुवार को धनबाद थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड का है, जहां पर चोरों ने एक जेवर दुकान में चोरी का असफल प्रयास किया.
गुरुवार को पॉलिटेक्निक रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने शटर काटकर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन एक गेट के बाद एक और गेट होने के कारण चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके. लॉकडाउन के बाद लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है और इसी कारण अपराधिक घटना में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. लॉकडाउन के बाद से ही जिले के विभिन्न इलाकों से चोरी और आत्महत्या जैसी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिसे लॉकडाउन से जोड़कर देखा जा रहा है.
एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी तरफ अपराधिक घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि, धनबाद पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस फिलहाल अंकुश लगाने में कामयाब नहीं दिख रही है. जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में धनबाद जिला पुलिस के सामने चोरी की घटना को रोकना बहुत बड़ी चुनौती बन गई है. फिलहाल घटना की सूचना पर धनबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई है, लेकिन जिस प्रकार से चोरी की घटनाएं बढ़ रही है ऐसे में दुकानदार काफी डरे-सहमे हैं और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
सम्बंधित समाचार
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको आवास पर लगाया भाजपा का ध्वज, बागुनहातु में विभिन्न कार्यक्रम में हुए हुए शामिल, दीवार लेखन और चुनाव चिन्ह कमल पुष्प का किया पेंटिंग
ग्यारह अप्रैल को प्रस्तावित सचिवालय महाघेराव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुँचे जमशेदपुर, महाघेराव की सफलता के निमित्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा, 11 को जमशेदपुर से हजारों कार्यकर्ता करेंगे रांची कूच
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, कहा- झारखंडवासियों के दिलों में टाइगर हमेशा जिंदा है और रहेगा