जमशेदपुर में लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए रुपा झा ने मिथिला पेटिंग बनाई. इसकी खास बात यह है कि रूपा ने यह पेंटिंग बेचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी संतुष्टि के लिए बनाई है.
जमशेदपुर: कोरोना वायरस के सक्रंमण को रोकने के लिए सरकार ने लाॅकडाउन किया. हालांकि, अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. धीरे-धीरे सभी चीजें समान्य हो रही हैं. वहीं, लॉकडाउन के दौरान घरों में कई लोगों ने इस खाली समय का कुछ न कुछ सदुपयोग किया. उन्हीं में से एक ट्यूब बारीडीह के रहने वाली रूपा झा हैं. जिन्होंने अपने पति की मदद से अपने बचपन के सीखे पेंटिंग को लाॅकडाउन में तराशा और एक से बढ़कर एक पेटिंग बनाई.
बारीडीह की रहने वाली रूपा झा ने लाॅकडाउन के काल से ही पेंटिंग बनाई. इस दौरान उन्होंने मिथिला पेटिंग से लेकर अन्य पेटिंग को अपने हाथों से तराशा. पूजा में तो दुर्गा के नौ रूपों को भी बनाया. वहीं, अब वह लक्ष्मी-गणेश के साथ छठ मइया की तस्वीर भी बना रही हैं. इनकी पेंटिंग में खासियत यह है कि मिथिला पेंटिंग और वर्ली पेंटिंग दोनों को मिलाकर बनाया है. जिससे इनके बनाए पेटिंग देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है.
सबसे बड़ी बात यह है कि रूपा यह पेंटिंग बेचने के लिए नहीं बल्कि अपनी संतुष्टि के लिए बना रही है. इस सबंध में रूपा झा ने बताया कि वह बचपन से ही पेंटिंग करने का शौक रखती है. इस दौरान उसने मिथिला पेंटिंग भी सीखा था, लेकिन बचपन का सीखा काम लाॅकडाउन में काम आया. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक मिथिला पेंटिंग को बनाया. उन्होंने बताया कि पूजा में मां दुर्गा के नौ रूपों को बनाया है और यही नहीं अब काली पूजा और दीपावली भी आ रही है. तो लक्ष्मी, गणेश और छठी मइया की तस्वीर बना रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्य का श्रेय उसके पति को जाता है. उन्होंने ही मुझे इस कार्य के लिए प्रेरित किया है.
पेशे से शिक्षक के साथ-साथ शहर में साहित्य में अलग पहचान रखने वाले रूपा झा के पति आशुतोष झा कहते है कि लाॅकडाउन के समय देखा कि घरों में मानसिक और नकारात्मक विचार ज्यादा आ रहे थे. अपने विचारों को सकारात्मक करने के उद्देश्य से हमने पत्नी को अपनी सीखी हुई कला को ऊकेरने के लिए प्रेरित किया. उसके बाद कहा पेंटिंग में कुछ नया रूप दो. इसके बाद उन्होंने अपने पत्नी को कहा कि मिथिला पेटिंग को कलमकारी और वर्ली आर्ट को जोड़कर कुछ नया करने को कहा. वहीं उसका नतीजा काफी अच्छा रहा. इसमें उनकी पत्नी ने कुछ सोशल साइट की भी मदद ली है.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया