झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कुष्ठ निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी अचिकित्सा सहायक, पी0एम0डब्लू तथा एम0पी0डब्ल्यू के साथ समीक्षात्मक बैठक

कुष्ठ निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी अचिकित्सा सहायक, पी0एम0डब्लू तथा एम0पी0डब्ल्यू के साथ समीक्षात्मक बैठक

जमशेदपुर – राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला कुष्ठ परामर्शी, अचिकित्सा सहायक,पीएमडब्लू तथा एमपीडब्ल्यू के बीच समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय पूर्वी सिंहभूम में किया गया
उक्त समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारियों डॉ0 मृत्युंजय धावड़िया ने किया। डॉ धावड़िया ने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सहियाओं का हड़ताल के लिए यह अभियान दोबारा 20 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था। इस अभियान अंतर्गत सहियाओं द्वारा खोजे गये सभी संदेहात्मक कुष्ठ मरीजों का एक सप्ताह के अंदर संपुष्टि कर प्रतिवेदन उपलब्ध करना होगा।कन्टेक्ट सर्वे मे मिलने वाले सभी योग्य व्यक्तियों को सिंगल डोज रिफाम्पिसिन खिलाना है।
कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि जो भी ग्रेड-। तथा ग्रेड-।। के मरीज मिलें है उन सभी को सेल्फ केयर के महत्व को समझा कर एम0सी0आर0 चप्पल एवं सेल्फ केयर किट देना है। जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव ने बताया कि इस साल कुष्ठ रोग के 524 नये मरीज मिले है जिसमें 12 मरीज कुष्ठ रोग से ग्रसित हो कर दिव्यांग हुए हैं। उनके द्वारा एबसुल्स, फोकस लेपरोसी कैम्पेन, ग्रेड ll इनभेस्टिगेसन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह शिविर आयोजित कर दिव्यांग कुष्ठ मरीजों का नि:शुल्क सेल्फ केयर करवाना होगा। जिसके लिए योग्य मरीजों की सूची तैयार कर के रखें। समीक्षात्मक बैठक में अचिकित्सा सहायक बिनोद कुमार, अमरेश कुमार मिश्र, अजय कुमार, कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा,उपेन्द्रनाथ मोदिना,चंदन कुमार मन्ना, प्रबीर मंडल, संगीता चाकी,ऋषिकेश गिरि,नितेश कुमार, अभिरंजन दास आदि उपस्थित थे
*==============================********