झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कुणाल षाड़ंगी की पहल पर अब बिना किसी मदद के घर के बाहर निकल सकेंगी सविता दास

जमशेदपुर पोटका प्रखंड के अंतर्गत डोमजुड़ी गांव निवासी श्यामपद दास की पत्नी सविता दास पिछले 3 साल 8 महीना से पैरालाइसिस से ग्रसित है और इस लंबे समय से वह बेड पर ही हैं। ऐसे में उनकी देखभाल औऱ इलाज खर्च को लेकर परिजनों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत खुद सविता दास को ही हो रही है, क्योंकि बेड पर ही पड़े-पड़े उनकी स्थिति औऱ खराब हो गई है औऱ परिवार की माली हालत कमजोर होने के कारण व्हील चेयर का खर्च वहन करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है।
इसके बाद परिजनों ने इस बात से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को अवगत कराते हुए उनसे व्हीलचेयर उपलब्ध कराने की गुजारिश की थी। गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए जाने वाले कुणाल षाड़ंगी ने तत्काल ही इस दिशा में पहल की औऱ आज नव्य फ़ाऊंडेशन के सौजन्य से सविता दास को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
व्हीलचेयर पाकर सविता की आंखें डबडबा गई। मौक़े पर कुणाल षांडगी ने नव्य फ़ाउंडेशन की पूरी टीम का आभार जताते हुए कहा कि कल ‘अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस’ की पूर्व संध्या पर आज सविता दास जैसी बुजुर्ग को मदद करने का इनके द्वारा जो निर्णय लिया गया वह सराहनीय है। इसकी मदद से अब वह घर के बाहर निकल पाएंगी और परिवार वालों को भी थोड़ी सुविधा होगी।
इस अवसर पर ज़िप सदस्य सुदीप्तो दे राणा, टीम ‘नव्य फ़ाउंडेशन’ की सदस्य निधि केडिया, डॉ चांदनी श्रीनिवास, फ़ातिमा साहिन, श्वेता, आसनबनी मंडल अध्यक्ष हलधर दास, युवा समाजसेवी निधु दास, अजय पंचम, मिहिर दास, सचिनंदन दास, सुधाकर दास, बबलू दास, चंडीदास, राजू प्रामाणिक, सुभाष पाल, रामजीवन दास, विकास दास, बिधू दास, स्वरूप दास, विश्वरूप दास, प्रभाकर दास औऱ डोमजुड़ी के ग्रामीण उपस्थित थे