चाकुलिया के गौरचन्द्र गोप का शुरू हो गया इलाज, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने की थी ट्वीट,सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने एमजीएम में शुरू कराया उपचार।
जमशेदपुर। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को चाकुलिया प्रखंड के बेतना गांव निवासी गौर चंद्र गोप को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।
पूर्वी सिंहभूम स्थित चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुन्दर पंचायत के बेतना गांव निवासी गौर चंद्र गोप के पैर के घाव की स्थिति इलाज के आभाव में खराब होती जा रही है। पीड़ित की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिससे वे बेहतर इलाज कराने में असमर्थ हैं।
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर