करीम सिटी कॉलेज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा करीम सिटी कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । गौरतलब है की 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा। करीम सिटी कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान के दौरान सभी को बताया गया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए । वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने, दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें आदि को लेकर जागरुक किया गया। साथ ही बताया गया कि वाहनों में ओवरलोड/ट्रिपल राइडिंग नहीं करें, सिग्नल नहीं तोड़ें, दुर्घटनाग्रस्त की मदद करें, वाहन चलाते समय कभी भी नशा का सेवन नहीं करना चाहिए । तीव्र गति से गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, वाहन चलाते वक्त हमेशा ध्यान सड़क पर रहे । इस दौरान छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए स्वयं तथा दूसरे वाहन सवारों को भी सुरक्षा प्रदान करने को लेकर जागरूक किया गया ।
सम्बंधित समाचार
इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट बियाडा,बोकारो में ठेकेदार और यूनियन द्वारा द्विपक्षीय समझौता किया गया कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन और मेसर्स धीरज कुमार के बीच हुआ समझौता
डेफोडिल्स उच्च विद्यालय बारीडीह में छात्राओं के लिए पी एण्ड जी के तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया
बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास संपन्न हुआ