चतरा में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने नवनियुक्त सभी अधिकारियों को 24 घंटों के भीतर नव पदस्थापित थानों में योगदान देने का निर्देश दिया है. ताकि क्राइम का ग्राफ घट सके.
चतरा: झारखंड-बिहार सीमा से सटे थाना क्षेत्रों के अलावे दूसरे जिलों से जुड़े इलाकों में बढ़ते अपराध और नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर एसपी ऋषभ झा ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने तेजी से पांव पसारते अपराध के ग्राफ पर ब्रेक और नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर तेज-तर्रार थाना प्रभारियों के अलावा युवा अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जिले के विभिन्न थानों में तैनात कई थाना प्रभारियों को जहां संवेदनशील और बॉर्डरिंग इलाकों में तैनात किया गया है.
एसपी ऋषभ झा ने अपराध और नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने में नाकाम रहने वाले आधा दर्जन थाना प्रभारियों को संटिंग में भेजा गया है, जबकि कई थाना प्रभारी प्रोन्नति के बाद जिले से बदले गए हैं. एसपी ने इटखोरी थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक सचिन कुमार दास को बिहार से सटे संवेदनशील हंटरगंज थाना का नया थानेदार बनाया है. इसके अलावा पिपरवार थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार को राजपूर, सदर थाना के नईम अंसारी को प्रतापपुर, महिला थाना की गायत्री कुमारी को महिला थाना, पिपरवार थाना के सुनील कुमार सिंह को वशिष्टनगर जोरी, पत्थलगड़ा थाना के निरंजन मिश्रा को इटखोरी, मयूरहंड थाना के कौशल सिंह को मयूरहंड, सदर थाना के गुप्तेश्वर राम को शीला पिकेट, टंडवा थाना के बंटी यादव को कुंदा, पिपरवार थाना के संजय कुमार सिंह को गिद्धौर, इटखोरी थाना के नितेश दुबे को पिपरवार और पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार को पत्थलगड़ा थाना का थाना प्रभारी बनाते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया