पुलिस की लापरवाही के कारण पाकुड़ के एक कोविड-19 सेंटर से तीन कैदी फरार हो गए थे, जिसमें से एक कैदी को जिला पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि दो अन्य फरार कैदी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है
पाकुड़: कोविड-19 सेंटर से तीन कैदी फरार हो गया था, जिसमें से एक कैदी को जिला पुलिस ने धर दबोचा है, जबकि दो अन्य फरार कैदी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले की जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने दी है.
एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि कैदियों के लिए बनाये गये नगर थाना के सामने कोविड-19 सेंटर से तीन कैदी रविवार की सुबह बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया था. फरार दो कैदी अर्जुन कुमार सिंह और संजीव कुमार पाल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.
एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कैदी महबुल अंसारी को धर दबोचा गया है, जबकि दो अन्य कैदी अबतक फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोविड सेंटर में ड्यूटी पर लगाये गये 2/8 जैप जवान और 3 प्रशिक्षु दरोगा की लापरवाही सामने आई है, जिसके खिलाफ अनुशात्मक कार्रवाई की जायेगी.
सम्बंधित समाचार
आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया
सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आजसू पार्टी करेगी जिला मुख्यालय पर समाजिक न्याय मार्च
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में 29 मार्च 2023 को हुआ पी आई एल में सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट ने एक महीना के अंदर उपायुक्त को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट का निर्माण करा कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा