कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्यमंत्रियों साथ बैठक, सभी राज्यों को सतर्कता बरतनी होगी- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने फरार छह नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर नए पुरस्कार राशि की घोषणा, 120 नक्सलियों के विरुद्ध पहले से घोषित पुरस्कार राशि का नवीकरण औऱ भाकपा माओवादी के एक नक्सली के खिलाफ पद एवं पुरस्कार राशि का उत्क्रमण करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और पीएलएफआई के फरार चल रहे छह सक्रिय नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर नए पुरस्कार राशि की घोषणा, 120 नक्सलियों के विरुद्ध पहले से घोषित पुरस्कार राशि का नवीकरण औऱ एक भाकपा माओवादी के खिलाफ पद एवं पुरस्कार राशि का उत्क्रमण करने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ज्ञात हो कि वर्तमान समय में 279 नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार उदघोषित है. इनमें से 106 नक्सली या तो गिरफ्तार हो चुके हैं या आत्मसमर्पण कर चुके हैं अथवा पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. इस तरह फिलहाल 173 नक्सलियों के विरुद्ध पुरस्कार उदघोषणा प्रभावी है.
नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार की घोषणा दो साल तक वैध होगी. दो वर्ष के बाद पुनः नए पुरस्कारों की घोषणा की जा सकती है. वहीं, पांच लाख रुपए तक पुरस्कार उदघोषित करने का अधिकार पुलिस महानिदेशक को है, जबकि पुलिस अधीक्षक दो लाख रुपए तक पुरस्कार उदघोषणा कर सकते हैं. इससे ऊपर की पुरस्कार राशि की घोषणा के लिए राज्य सरकार सक्षम है
महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की 60 साल की उम्र में हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया