झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना वायरस के संक्रमण से रहें सतर्क, लापरवाही बन सकती है बड़ी मुसीबत

 

-हवा में भी फैल रहा है कोरोना संक्रमण,हो जाएं सावधान

-खुद भी बरतें सावधानी और लोगों को भी करें जागरूक

-कोरोना से डरें नहीं,सावधानी बरतकर दें बीमारी को मात

-व्यक्तिगत स्वच्छता एवं बातचीत के दौरान रखें शारीरिक-दूरी का ख्याल

कोरोना वायरस का बढ़ते संक्रमण अब शहर से चलकर गाँव की ओर पहुँच चुका है।जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में भी रहने वाले बड़ी संख्या में लोग संक्रमित होने लगे हैं।दरअसल गाँव में रहने वाले लोग यह सोच कर बेपरवाह हैं कि यह वायरस का संक्रमण सिर्फ शहर में है।जबकि संक्रमण हवा में फैल रहा है।इसलिए यह शहर से लेकर गाँव तक किसी भी लोगों को अपने दायरे में ले सकते हैं।ऐसे में हमें सावधानी बरतने एवं स्वास्थ विभाग के आवश्यक गाइलाइन व निर्देशों का पालन करने की बेहद जरूरी है ताकि इस संक्रमण के बढ़ते जाल को तोड़ा जा सके।हालाँकि इसके लिए पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि भी अभियान चलाकर लोगों को बचाव से संबंधित आवश्यक जानकारी दे रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहें हैं ताकि लोगों को संक्रमण के दायरे से बचाया जा सके।हमें कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ आवश्यक सावधानियाँ बरत कर इस वैश्विक महामारी को मात दें सकते हैं।

पंचायत के लोगों को जागरूक कर रहें हैं मुखिया प्रतिनिधि:

टोड़लपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव अपने पंचायत के विभिन्न गाँवो में अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देकर जागरूक कर रहें हैं।मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि वह जिले में संक्रमण की शिकायत आने के बाद से ही लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि उनका पंचायत संक्रमण के दायरे से बाहर रहें।इसके घर-घर जाकर लोगों को बचाव की उपाय का पालन करने के लिए वह प्रेरित कर रहे हैं और पंचायत में मास्क एवं साबुन का भी लगातार लोगों के बीच वितरण करा रहे हैं एवं लोगों से मास्क व साबुन का उपयोग करने का अपील भी कर रहे हैं।

वहीं वार्ड प्रतिनिधि संजीव कुमार ने बताया हर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। वह इसके लिए लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।उन्होंने कहा जन-जन के सहयोग से कोरोना को मात दे सकते हैं।इसके लिए उन्होंने हर लोगों से आवश्यक सावधानियाँ बरतने का अपील किया है।साथ ही बचाव को लेकर लोगों के बीच अपने वार्ड में मास्क व साबुन का घर-घर वितरण करा चुके हैं।इस दौरान लोगों को मास्क का उपयोग करने एवं साबुन से हाथ धोने के जागरूक भी किया गया।

इन बातों का रखें ख्याल:

व्यक्तिगत स्वच्छता और किसी से बातचीत के दौरान शारीरिक-दूरी का रखें ख्याल

नियमित रूप से शौचालय का उपयोग एवं शौचालय का करें साफ-सफाई

दिन में कई बार अच्छी तरह हाथ धोएँ

सार्वजनिक जगहों पर न थूकें

पीने वाली पानी को साफ जगह पर और सुरक्षित रूप से रखें

हमेशा मास्क का उपयोग करें और पर्याप्त दूरी बनाऐ रखें

लोगों से हाथ मिलाने से बचें

अपनी ऑख,नाक,और मुँह को न छुएं

अनावश्यक यात्रा ना करें

समूह में ना बैठे,बड़े समारोह में भाग ना लें

सामूहिक भीड़-भीड़ वाले जगह पर ना जाएं