

रांची में बुधवार को कोरोना महामारी को देखते हुए एक कोरोना सुरक्षात्मक कदम उठाया गया है. इसके तहत रांची रेलवे स्टेशन पर पैर से संचालित बूथ मशीन लगाया गया है. जहां एक साथ चार यात्री बूथ मशीन का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि मशीन में लिक्विड साबुन-पानी के लिए अलग-अलग नल की व्यवस्था की गई है.


रांची: कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर पैर से संचालित हाथ धोने के लिए बूथ/ मशीन की हुई स्थापना. यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षात्मक कई कदम लगातार रांची रेल मंडल की तरफ से उठाया जा रहा है. इसी के तहत यह मशीन स्टेशन के बाहर स्थापित की गई है.
बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास ‘कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी’ के अंतर्गत हिंदुस्तान लीवर की ओर से हाथ धोने के लिए, पैर से संचालित होने वाली मशीन/बूथ की स्थापना की गई है. मशीन की विशेषता यह है कि, एक साथ चार व्यक्ति इसका उपयोग कर सकते हैं. मशीन में लिक्विड साबुन-पानी के लिए अलग-अलग नल की व्यवस्था है.
कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में संक्रमण से बचने के लिए समय-समय पर साबुन से हाथ धोना अत्यावश्यक है. इस मशीन की उपलब्धता होने से अब रांची रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों के लिए साबुन से हाथ धोने कि एक अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हुई है





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त