कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में माइक के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया तथा जनसाधारण से हमेशा मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुपालन करने की अपील की गई। साथ ही सभी को सूचित किया गया कि बिना मास्क पहने पाए जाएंगे तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठान एवं मानगो नगर निगम के चौक चौराहों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग करने संबंधी सख्त हिदायत देते हुए इसका अनुपालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई सभी दुकानदारों को हमेशा मास्क का उपयोग करने एवं आने वाले ग्राहकों को भी बगैर मास्क का सामान नहीं देने की अपील की गई एवं यह भी बताया गया कि कार्यालय स्तर से प्रतिदिन टीम गठित कर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। मौके पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार एवं दिनेश्वर यादव उपस्थित थे
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया