अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 39वीं बोर्ड मीटिंग में इस साल यानी 2020 की अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फ़ैसला लिया गया.
कश्मीर के स्थानीय पत्रकार माजिद जहांगीर के मुताबिक उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति का हवाला देते हुए इस यात्रा को रद्द करने का फ़ैसला लिया गया.
इस बैठक में यह चर्चा हुई कि अमरनाथ यात्रा को कराने के लिए फरवरी, 2020 से तैयारियां शुरू हो गई थीं लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के चलते केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में धार्मिक जगहें आम लोगों के लिए बंद हैं.
ये पाबंदी 31 जुलाई तक लागू रहेंगी. बोर्ड की बैठक में यह भी कहा गया कि जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ा है. स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं ऐसे में अमरनाथ यात्रा के चलते काफी सारा संसाधन इस यात्रा के लिए लगाना पड़ता, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं प्रभावित होतीं. इन सबके अलावा श्रदालुओं के संक्रमित होने का ख़तरा भी बना हुआ था.
हालांकि श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया है कि श्रदालुओं को वर्चुअल दर्शन करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
सम्बंधित समाचार
कश्मीरी समिति दिल्ली (रजिस्टर्ड) एवं भारतीय जन महासभा की एक संयुक्त बैठक आज कश्मीरी समिति दिल्ली के कार्यालय में हुई
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक कानिसटटयूरान क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में संपन्न हुई
सरकार यदि धर्मनिरपेक्ष है तो सरकार मंदिरों समान चर्च एवं मस्जिदों का भी अधिग्रहण करे- परमहंस डॉ.अवधेशपुरी महाराज उज्जैन