पाकुड़ में व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे अभियुक्त के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया. इसके तहत बार एसोसिएशन को बंद कर दिया गया है. फिलहाल व्यक्ति को कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही व्यक्ति की पैरवी करने वाले अधिवक्ता और उनके सहकर्मी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
पाकुड़: न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचे एक अभियुक्त के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर यहां अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया है. हालांकि आत्मसमर्पण करने पहुंचे अभियुक्त की जांच के बाद जैसे ही उसके कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली उसे कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया और इसकी पैरवी कर रहे अधिवक्ता सहित उनके सहकर्मी को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे अभियुक्त के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब यह व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है कि आत्मसमर्पण और जमानत के लिए कोई भी मुवक्किल तभी न्यायालय परिवहन परिसर में प्रवेश कर सकेगा जिसने अपनी कोरोना जांच करायी हो और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव हो. अभियुक्त के आत्मसमर्पण के दौरान कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जिला बार एसोसिएशन ने एहतियाती कदम उठाते हुए अपने एसोसिएशन के भवन को बंद कर दिया गया है. बार एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार ओझा ने बताया कि बार एसोसिएशन भवन में जहां अधिवक्ता बैठते
हैं और बाहर से मुवक्किल यहां आते हैं उसे बंद कर दिया गया है.
सचिव ने बताया कि प्रशासन से बार एसोसिएशन भवन को सेनेटाइज करने की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन में जिले से ही नहीं बल्कि दूसरे जिले और राज्य से लोग आते हैं और ऐसी स्थिति में तीन दिन के अंतराल बार एसोसिएशन भवन का सेनेटाइजेशन होना चाहिए.
सम्बंधित समाचार
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको आवास पर लगाया भाजपा का ध्वज, बागुनहातु में विभिन्न कार्यक्रम में हुए हुए शामिल, दीवार लेखन और चुनाव चिन्ह कमल पुष्प का किया पेंटिंग
ग्यारह अप्रैल को प्रस्तावित सचिवालय महाघेराव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुँचे जमशेदपुर, महाघेराव की सफलता के निमित्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा, 11 को जमशेदपुर से हजारों कार्यकर्ता करेंगे रांची कूच
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, कहा- झारखंडवासियों के दिलों में टाइगर हमेशा जिंदा है और रहेगा