सरायकेला: जिला में एसपी मो. अर्शी ने घोर नक्सल प्रभावित इलाके तिरुलडीह के कुकडू़ गांव का दौरा किया. इस दौरान एसपी ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रभाव से बचाव के लिए जागरूक किया गया. साथ ही साथ एसपी ने ग्रामीणों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया.
एसपी मो. अर्शी नक्सल प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कुछ दिन पहले नक्सल प्रभावित रायजामा में एसपी ने फुटबाल खेल का आयोजन किया था और ग्रामीणों के बीच खेल सामग्री का भी वितरण किया गया था. जिले में पुलिस कोरोना के बढ़ते संक्रमण रोकने की लगातार कवायद कर रही है, जिसके तहत अभियान भी चलाया जा रहा है.
अपने दौरे के दौरान एसपी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके, उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाके में भ्रमण के दौरान विभिन्न थानों का निरीक्षण करते हुए लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई है.
सम्बंधित समाचार
जैम @ स्ट्रीट में रतन टाटा के गानों पर कलाकारों ने लहराया तिरंगा कलाकारों ने रोड सेफ्टी,देश भक्ति और कोरोना पर लोगों को किया जागरूक
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने चाकुलिया में बैठक की
भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला कार्यालय का स्थानांतरण बारीडीह विधानसभा कार्यालय परिसर में किया गया