झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना के अलावा सामान्य मरीजों के इलाज में आ रही समस्याअों के निदान हेतु टाटा मेन अस्पताल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर ही नहीं पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है. स्वास्थ्य सेवाअों को लेकर उम्मीद भरी निगाहों से अगर कोई देखता है तो जाहिर तौर पर वह टीएमएच ही है. यह विश्वास आपने कई दशकों की लगन व मेहनत के बाद बनायी है. लेकिन हाल के दिनों में जिस प्रकार टीएमएच में लगातार मौत का सिलसिला शुरू हुआ है, वह इस अस्पताल की साख को खराब करने के साथ ही संदेह भी पैदा कर रहा है.

टीएमएच में  औसतन हर दिन आधा दर्जन से ज्यादा मरीजों की मौत कोरोना से हो रही है. ये आंकड़े पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा हैं. आखिर टीएमएच में इतनी मौत क्यों हो रही है? स्वास्थ्य सेवा में कहां कमी है? साथ ही कोरोना के कारण सामान्य मरीजों का इलाज भी नहीं हो पा रहा है. उसमें भी लापरवाही बरती जा रही है. सामान्य बीमारी होने पर अस्पताल प्रबंधन जहां मरीजों को वापस भेज रहा है, वहीं सैनिटाइजेशन की खराब व्यवस्था के कारण लोगों में यह भ्रांति भी है कि एक बार अस्पताल जाने के बाद कोरोना का संक्रमण लेकर ही वापस लौटेंगे. अस्पताल प्रबंधन के रवैये के कारण स्थिति यह है कि अब सामान्य बीमारी होने के बाद भी लोग यहां इलाज करवाने नहीं आ रहे हैं,   और  दम तोड़ दे रहे हैं.
जबकि टाटा साहब ने जमशेदपुर शहर की स्थापना के वक्त यहां के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा में बेहतर स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान करने का सपना देखा था. लेकिन जिस प्रकार से शहर के आम जनमानस के साथ अस्पताल प्रबंधन का बर्ताव है, उससे लोगों में बड़ा असंतोष है.  इस दिशा में बेहतर प्रयास कर स्थिति में सुधार की जाय, ताकि टीएमएच का अस्तित्व और साख बरकरार रहे. कोरोना के मरीजों के साथ ही सामान्य मरीजों के इलाज में भी अगर इसी प्रकार आगे भी कोताही बरती गयी, तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.
शहर के अस्पतालों में मरीजों की हो रही रोजाना मृत्यु , कोरोना महामारी से पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा जमशेदपुर में हो रही कोरोना मरीजों की मौत , अस्पतालों में मरीजों को सही से उपचार नहीं मिलना, आम मरीजों को अस्पतालों में सीट नहीं होने के नाम पर परेशान किए जाने जैसी समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में टाटा मेन अस्पताल के चीफ डॉक्टर के एम दुबे से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। और उन्हें इन सारी समस्याओं से यथाशीघ्र समाधान करने और इनमें कोताही बरते जाने की शिकायत मिलने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी टाटा मेन अस्पताल प्रबंधन को दी गई । प्रतिनिधिमंडल में चाईबासा के कांग्रेस प्रभारी सामंतों कुमार , प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव बिजय यादव , कोल्हान कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल गुप्ता , जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता लड्डू पांडेय, जिला कांग्रेस के महासचिव संजय घोष , धीरज कुमार , त्रिनाथ , सुशील घोष , राजकुमार प्रसाद राजू आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल थें ।