कोरोना जांच रिपोर्ट देर से देने के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने राज्य सरकार की ओर से रिपोर्ट देने में जो देरी की जा रही है, इसे लेकर काफी चिंता व्यक्त की. उन्होंने राज्य सरकार को शीघ्र ही
रिपोर्ट देने में तेजी करने का आदेश दिया है, साथ ही कम से कम समय में कैसे रिपोर्ट दिया जाए. इसकी व्यवस्था करने को कहा है.
रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में कोरोना के मरीजोंं के जांच रिपोर्ट आने में हो रहे देरी के बिंदु पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश आपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केे माध्यम सेे मामले की सुनवाई की. वहीं, सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन और अन्य अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.
अदालत ने सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता से पूछा कि इतनी देर जांच रिपोर्ट आने में क्यों लगती है? उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में देरी से संक्रमण फैल सकता है, इसलिए सरकार को जांच रिपोर्ट शीघ्र देने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए. अदालत ने सरकार को अपने जवाब में यह बताने को कहा है कि, आखिर क्यों जांच रिपोर्ट देने में इतनी देरी हो रही है? क्यों नहीं जांच रिपोर्ट तेजी से दी जा रही है. ताकि कोरोना अधिक नहीं फैल सके 1 अक्टूबर तक सरकार को जवाब पेश करने को कहा है.
बता दें कि हाई कोर्ट के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा के पत्र पर कोरोना इलाज की तैयारी को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. उसी स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को जांच में तेजी लाने का आदेश दिया है.
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश