झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोल्हान प्रवक्ता के अवसर पर छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया

कांग्रेस कोल्हान प्रवक्ता राकेश तिवारी के आवास पर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ हर वर्ष खरना से लेकर छठ पूजन के दिन तक 500 लोग प्रसाद ग्रहण करते थे लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सीमित पैमाने पर छठ पूजा उनके आवास विजया गोल्डन टाउन सोनारी स्थित छत पर छोटे पैमाने पर संपन्न हुआ श्री तिवारी ने शुभकामना देते हुए कहा कि भगवान भास्कर के अनन्त उर्जा से पूरा राज्य अलौकिक होता रहे और छठ माता की कृपा से करोना समाप्त हो येही हमलोगों की कामनाएं है