

झारखंड प्रदेश काँग्रेस कोल्हान प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव द्वारा स्वास्थ्य मंत्री पर विफलता का आरोप लगाने पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कड़ी निंदा की है।प्रवक्ता जम्मी ने कहा कि इस कोरोना की महामारी में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में नियंत्रण पाने में सफल रहे है, देश के बीजेपी के बाकी राज्यो के मुकाबले जमशेदपुर सहित पूरे राज्य में रिकवरी रेट ज्यादा है, पूरे राज्य में बन्ना गुप्ता ने त्रुनेत्र मशीन की संख्या, एवं जाँच किट की संख्या में बढ़ोतरी कर एवं एमजीएम में बेड की संख्या बढ़ाई और रिम्स में ऑपरेशन कराने के बाद डॉ द्वारा आराम करने की सलाह करने के बाद भी जनहित मेंअस्पतालों का स्वयं दौरा कर रहे है, बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग दिन रात मेहनत कर कोरोना नियंत्रण पर सफलता पा रही है इस विषय पर बीजेपी को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर बोलने का कोई हक नही है, रघुवर दास पांच साल मुख्यमंत्री रहे एवं 20 साल विधायक रहे लेकिन एक बार भी एमजीएम का हाल देखने नही आये एमजीएम की स्थिति में सुधार का कोई प्रयास नही किया,आज जबकि एम जी एम में कोरोना मरीजो को बेहतर सुविधाएं मिल रही तो अनावश्यक आरोप लगा रहे है जिसपर बीजेपी को बोलने का कोई अधिकार ही नही है।





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त