झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता की भाजपा नेताओं के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विधुत वरण महतो के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण जिला कांग्रेस के पूर्व कार्य कारी अध्यक्ष मनोज सरदार के शामिल होने के बाद इनके दिये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कोल्हान प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि काँग्रेस में प्रत्येक कार्यकर्ता का अपना महत्व एवं सम्मान है कांग्रेस पार्टी में स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत संगठन के कार्य जिले में चल रहे है, मनोज सरदार को अगर संगठन में कही दिक्कत परेशानी थी तो पार्टी के उपयुक्त स्तर पर अपनी बात रख सकते थे,,उन्होंने सांगठनिक स्तर पर किसी से बात नही की थी, पिछले आठ महीनों में हेमंत सोरेन के नेतृव में गठबंधन की सरकार सुचारू रूप से विकास का कार्य कर रही है, इसमे अगर मनोज सरदार का व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि नही हो रहा होगा, इसलिये बीजेपी में विकास कार्य के माध्यम से अपना स्वार्थ साधना चाहते होंगे।मनोज के जाने से कोई फर्क संगठन को नही पड़ने वाला है,जबकि उसी विधानसभा से हडीराम सरदार दो बार लोकप्रिय विधायक रहे है पोटका में कांग्रेस संगठन मजबूत है सभो समर्पित कार्यकर्ता पार्टी के साथ जुड़े हुए है।संगठन के बदौलत ही हमने गठबंधन के तहत पोटका में जे एम एम विधायक विजयी हुए है,पोटका में जनता के विकास कार्य सुचारू रूप से हो रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विधुत वरण महतो द्वारा झारखंड में विकास कार्य नही होने पर कहा कि बीजेपी के आपके नेतृत्व में असफल सरकार में पाँच सालो में विकास कार्य नही करने के कारण ही जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट देकर सत्ता से निकाल कर बाहर किया और् जे एम एम कांग्रेस महा गठबंधन की सरकार को पुनः मौका दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कोरोना संक्रमण की महामारी में जहाँ काँग्रेस के कार्यकर्ता रक्तदान कर ,जरूरतमंदों को भोजन एवं मास्क वितरित कराकर, एवं आम जनता में प्लाजमा एवं सोशल डिस्टेंसिग एवं मास्क पहनने के लिये जागरूकता अभियान चला कर कोरोना से राहत दिलाने का कार्य कर रहे है, वही बीजेपी अपने संगठन में लोगों को पट्ट पहनाकर, कार्यक्रम में समूह में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग के केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर कोरोना को फैलने का काम कर रहे है क्योंकि बीजेपी को आम जनता के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की कोई चिंता नही है इन्हें जनता की सेवा करने की नही अपने संगठन की चिता है ,जबकि कांग्रेस पार्टी जनता की सेवा में लगातार लगी हुई है।