सिमडेगा में एनएच 143 की जर्जर हालत खस्ता हो चुकी है. इस पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसके कारण आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
सिमडेगा: जिले में कोलेबिरा से बांसजोर तक एनएच 143 खस्ताहाल हो चुकी है. राष्ट्रीय राजमार्ग 143 पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है. वाहन चालकों को इसका अंदाजा नहीं लगने से वे आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. बीते कई दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग 143 का मुद्दा सिमडेगा में काफी सुर्खियों में रहा. इसमें राजनीति तो बहुत हुई, लेकिन इसकी मरम्मत अब तक नहीं हो सकी है. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने महावीर चौक के पास धान रोपकर प्रदर्शन किया
मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को महिलाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग में शहर के समीप धान रोपनी की. इन महिलाओं ने 9 बजे महावीर चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे में धान रोपकर जिला प्रशासन और शासन का ध्यान आकृष्ट कराया.
विदित हो कि सड़क की ऐसी दुर्दशा होने के कारण जिले में दुर्घटना में काफी इजाफा हुआ है. लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वहीं, कई जगह पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है.
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया