कोडरमा पुलिस ने देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र से एक साइबर क्रिमिनल लालू मरांडी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लालू मरांडी के बैंक अकाउंट से लेनदेन के सुबूत भी मिले हैं.
कोडरमा: साइबर क्राइम के एक मामले का खुलासा करते हुए कोडरमा पुलिस ने देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र से एक साइबर क्रिमिनल लालू मरांडी को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले कोडरमा के हीरोडीह के रहने वाले मुन्ना राणा के खाते से साइबर क्राइम के तहत 40 हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी.
इसको लेकर जब कोडरमा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पाया कि पीड़ित मुन्ना राणा के खाते से ट्रांसफर की गई राशि लालू मरांडी के बैंक अकाउंट में भेजी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मुन्ना लालू मरांडी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब लालू मरांडी के बैंक अकाउंट को चेक किया तो पाया कि लालू मरांडी के अकाउंट से बड़े पैमाने पर पैसे की लेन-देन की गई है. पुलिस को लालू मरांडी के बैंक एकाउंट से लेनदेन के सुबूत भी मिले हैं.
इस मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुन्ना राणा से ठगी की गई रकम पहले ऑनलाइन कंपनी के पास ट्रांसफर की गई थी और उसके बाद लालू मरांडी के खाते में उस पैसा को ट्रांसफर किया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने लालू मरांडी को गिरफ्तार किया है.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया