झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोडरमा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नहीं देनें की अपील

कोडरमा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नहीं देनें की अपील

कोडरमा में जिला पुलिस की ओर से दुर्गापूजा के मद्देनजर विशेष चौकसी बरतने और सतर्कता को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च कोडरमा और तिलैया थाना क्षेत्र के अलग- अलग इलाकों में निकाला गया. पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही.
कोडरमा: दुर्गापूजा के दौरान जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. एसडीपीओ अशोक कुमार की अगुवाई में कोडरमा और तिलैया थाना क्षेत्र के अलग- अलग इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान और अधिकारी भी शामिल हुए.
फ्लैग मार्च कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा बाजार, जलवाबाद, नगरखारा, दुद्धीमाटी इलाके का भ्रमण कर तिलैया थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक, सुभाष चौक, झंडा चौक, भादोडीह, असनाबाद आदि इलाकों का भ्रमण किया. चौक चौराहों से घूमते हुए माइकिंग के जरिए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और सौहार्द्र के साथ दुर्गापूजा मनाने की अपील की गई. इस मौके पर कोडरमा के लोगों से बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही गई. साथ ही इस तरह की जानकारी मिलने पर सबसे पहले पुलिस प्रशासन को सूचना देने का आग्रह किया गया.
एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर विशेष चौकसी बरती जा रही है और सतर्कता को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि पूजा के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी और ड्रोन कैमरे से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी.