कोरोना के दौर में भी भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आयी है. लोग मां दुर्गा की भक्ति में तल्लीन हैं. कोडरमा में विभिन्न पंडालों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. पूजा पंडालों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
कोडरमाः कोरोना संक्रमण के बीच दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. जिले में दुर्गा पूजा पंडाल के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. सादे समारोह के साथ बच्चों ने फीता काटकर पूजा पंडाल और दुर्गा पूजा महोत्सव का उदघाटन किया. कोविड के निर्देशों के तहत पूजा पंडाल में एक साथ पन्द्रह लोगो के प्रवेश की अनुमति के तहत लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
कोडरमा के अड्ड़ी बंगला दुर्गा पूजा समिति के सचिव आलोक यादव ने बताया कि कोविड के निर्देशों के अनुसार इस बार पूजा की जा रही है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मास्क और सेनेटाइजर का इंतजाम भी पूजा समिति की ओर से किये गये हैं. दुर्गा पूजा में इस बार श्रद्धालु और भक्त मेला को मिस कर रहे हैं. पूजा पंडाल के आसपास किसी भी तरह का मेला का आयोजन नहीं किया गया है. ना ही आकर्षक व्यंजन और खिलौनों की दुकान लगाए गए हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों में आस्था दिख रही है
पूजा समिति के कोषाध्यक्ष रितेश लोहानी ने बताया कि कोरोना की भी विदाई हो जाए यही मनोकामना इस बार मां दुर्गा से मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु और भक्त शारीरिक दूरी के साथ मास्क और सेनेटाजर का इस्तेमाल करें और हो सके तो पूजा पंडाल में भीड़ ना लगाकर घर में ही मां दुर्गा की आराधना करें.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया