झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कला संगम कला मंच और श्री राम बजरंगी आखाड़ा ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

कला संगम कला मंच और श्री राम बजरंगी आखाड़ा ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने कलाकारों के साथ फहराया झंडा

जमशेदपुर : कला संगम कला मंच और श्री बजरंगी अखाड़ा समिति की ओर से सिदगोडा के बागुनहातु में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया| इस अवसर पर झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने अपने साथी कलाकारों के साथ तिरंगा फहराया| इस दौरान श्री राम बजरंगी आखाड़ा के संरक्षक कमल नामता और पूर्व सैनिक प्रभात कुमार सिंह उपस्थित थे कलाकारों और समिति के सदायों ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर तिरंगा झंडे को सलामी दी| उसके बाद देश भक्ति गीत गाये| इस अवसर पर गायक अजीत अमन ने अपने संबोधन में कहा की गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है  हम सभी को अपने राष्ट्र के लिए समर्पित रहना है  तभी हमारा देश विश्व गुरु बनेगा  उन्होंने कहा की देश भक्ति समाज के बीच में रहकर भी किया जा सकता है गरीब और जरूरतमंदो की सेवा कर देश भक्ति किया जा सकता है| वहीं शहर के जाने माने कोरियोग्राफर सुपर बब्लू ने कहा की कला के माध्यम से भी देश भक्ति किया जा सकता है| देश भक्ति गीत हमारे जबाब सैनिकों और समाज के लोगों में देश के प्रति जोश भरने का काम करता है इस अवसर पर गायक अजीत अमन, बंशी नामता, सुपर बब्लू, गौतम लोहार, सुदर्शन, रवि लामाय, आनंदी आदि उपस्थित थे|