आज राष्ट्रीय अटल सेना एवं बागबेड़ा महानगर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में कीताडीह मस्जिद रोड के पास मुस्लिम बस्ती में गरीब परिवारों के बीच में जाकर मास्क वितरण किया गया आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजय शंकर प्रसाद विकलांग संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री के हाथों शुभारंभ किया गया ।अटल सेना प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार एवं जमशेदपुर अध्यक्ष नवीन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब जनता के लिए सुरक्षा बीमा योजना के तहत 330 रुपए सालाना 12 रुपए सलाना और एटीएम रुपे कार्ड जिनके पास है। उन सभी को तीनों योजना के तहत दो -दो लाख रुपए बीमा योजना इंश्योरेंस की विस्तृत जानकारी दी गई । बागबेड़ा महानगर विकास समिति अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा जो भी गरीब महिलाएं हैं। जिनका जनधन योजना खाता नहीं है । बैंक के सभी पदाधिकारियों को भी साथ में लाया गया है। बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बरोदा के पदाधिकारी मास्क वितरण शिविर में मौजूद थे । वहां की जनता को आहवान किया गया कि आप लोग अपनी समस्या से संबंधित मामले इनसे पूछ सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं। श्री झा ने कहा कि आप लोग किसी भी बैंक में जनधन खाता खुलवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप सभी लोग बैंक नहीं जा सकते हैं । तो बैंक के पदाधिकारी आपके कीताडीह में जनधन खाता खोलने के लिए निशुल्क कैंप लगाकर सभी गरीब महिलाओं का खाता खुलवा दिया जाएगा। श्री झा ने बताया कि जनधन में खाता खुलवाने के लिए आप सभी को राशन कार्ड की फोटो कॉपी ,आधार कार्ड की फोटो कॉपी और दो फोटो लेकर आप सभी कैंप में अमीना खातून के द्वारा जो कैंप का समय निर्धारित किया जाएगा । उस दिन खाता खुलवाने के लिए सभी बैंक के पदाधिकारी शिविर में मौजूद रहेंगे और आप सभी लोगों का जन धन योजना में खाता खुलवा दिया जाएगा । आज के इस कार्यक्रम में बागबेडा महानगर विकास समिति अध्यक्ष सुबोध झा, डॉ विजय शंकर प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्षा रितु सिंह, महिला मोर्चा महामंत्री अमीना खातून ,समिति के युवा मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट दिलीप मिश्रा , राष्ट्रीय अटल सेना प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार , अटल सेना के जिला अध्यक्ष नवीन चौधरी भाजपा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष बिना नंद सिरका , बैंक के पदाधिकारी डुराई मुनडरी , राजीव रंजन , लखन केसरी , समाजसेवी शेरू खान ,निजाम खान, सुजीत सिंह, शंभू झा, पंकज कमल पाठक, लखन केसरी, श्वेता कुमारी, एवं अटल सेना और बागबेड़ा महानगर विकास समिति सदस्य गण उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा