झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

किशनगंज: दुष्कर्म बाद नाबालिग को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक गिरफ्तार

किशनगंज। महिला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दुष्कर्म बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक अप्राथमिक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मंगलवार की रात को डांगीबस्ती निवासी नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब कसेरापट्टी निवासी मुख्य आरोपित समीर आलम की तलाश में जुट गई है। यह जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए मामले के अनुसार आरोपित समीर फेसबुक पर फेक आइडी बनाकर नाबालिग लड़की के साथ दोस्ती की और प्यार का झूठा स्वांग रचने लगा। नाबालिग पीड़िता भी समीर के झांसे में आ गई। विगत दिनों समीर ने उसे धोखे में रखकर अपने डांगीबस्ती निवासी नाबालिग दोस्त के घर बुलाया और दुष्कर्म किया। समीर ने पीड़िता को बदनाम करने की नियत से चुपके से घटना का वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। जिससे भयभीत होकर पीड़िता ने अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या करने की चेष्टा की थी।

About Post Author