झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

किसे मिला सोने से सोना?

किसे मिला सोने से सोना?
********************
तुम करते सोने की बातें, हम करते जगने की बात
किसे मिला सोने से सोना, यही सत्य पढ़ने की बात

भले हाल विपरीत जगत में, फिर भी जो संघर्ष करे
वही सिकन्दर बन सिखलाए, नयी राह चलने की बात

ये भी सच कि त्योहारों का, मौसम से कुछ नाता है
जुड़ी हुई वैज्ञानिकता भी, कथा सिर्फ कहने की बात

जीवन यापन इक जैसे तो, मुमकिन है नीरसता भी
समय समय पर पर्व सिखाता, नित आगे बढ़ने की बात

रौशन घर घर अगर सुमन तो, फिर दुनिया रंगीन लगे
आजीवन है दीप जलाना, नहीं करो थकने की बात

श्यामल सुमन