खूंटी के लैंपसों में यूरिया की कीमत अधिकतम मूल्य से अधिक ली जा रही है. वहीं किसानों को 300 रुपये यूरिया के अलावा अतिरिक्त वाहन खर्च लग रहा है, जिससे किसान भी काफी परेशान है.
खूंटीः यूरिया उर्वरक की कमी से जिले के किसानों में मायूसी है. लैंपसों में भी यूरिया की कीमत अधिकतम मूल्य से अधिक ली जा रही है, हालांकि इसके पीछे ट्रांसपोर्टिंग खर्च अधिक होने की बात कही जा रही है. यूरिया की कीमत बढ़ जाने के कारण जिले में यूरिया की कमी हो गई है. यूरिया सप्लायर की ओर से अधिक मूल्य दिए जाने की वजह से खाद बीज विक्रेता भी यूरिया बेचने से परहेज कर रहे हैं. कई दिनों से लैंपस में भी यूरिया नहीं थी, हालांकि खूंटी लैंपस में ईफको यूरिया उपलब्ध हो गया है.
खूंटी लैंपस में ईफको यूरिया की कीमत 300 रुपये ली जा रही है, जबकि बोरी में यूरिया का अधिकतम मूल्य 266 रुपये दर्ज है. सुबह से ही लैंपस में किसानों की लंबी कतार लग रही है. दूर-दूर से ग्रामीण यूरिया लेने पहुंच रहे हैं. अधिकतम मूल्य से अधिक की वसूली के बाबत लैंपस संचालक ने बताया कि ईफको यूरिया हजारीबाग से लाई गई है, जिसके कारण ट्रांसपोर्टिंग खर्च अधिक बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि किसानों को रसीद भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें यूरिया की कीमत 266.50 पैसे एवं अतिरिक्त खर्च के रूप में 33.50 पैसे लिया जा रहा है.
इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो ने लैंपस की दर को सही बताते हुए कहा कि ट्रांसपोर्टिंग खर्च बढ़ने से रेट में थोड़ा अंतर आया है. उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को उचित दर पर यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही आने वाले दिनों में और 200 मैट्रिक टन यूरिया खूंटी पहुंचेगी और किसानों को उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी लैंपस से किसानों की 33 रुपये 50 पैसे अतिरिक्त लेना कितना उचित है. लैंपस किसानों को यूरिया के साथ 300 रुपये का बिल भी थमा दे रही है. किसानों को 300 रुपये यूरिया के अलावा अतिरिक्त वाहन खर्च लग रहा है, जिससे किसान भी परेशान है, लेकिन यूरिया के बगैर किसानों के खेतों में समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाएगा, जिसके कारण किसान अधिक मूल्य देकर यूरिया खरीदने को मजबूर है
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार