झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खूंटी में गेहूं बीज वितरण में अनियमितता का आरोप, कृषि निदेशक ने खुद को बताया पाक साफ

खूंटी में कृषि विभाग के परियोजना निदेशक पर गेंहू बीज वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया. जांच के बाद निदेशक ने कहा सभी आरोप बेबुनियाद है. बीज वितरण में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की है.
खूंटी: जिले के कृषि विभाग के परियोजना निदेशक (आत्मा) अमरेश कुमार पर गेंहू बीज वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया था. कृषि पदाधिकारी ने जांच कर बताया कि अमरेश पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है. अमरेश कुमार ने बीज वितरण में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं की है और नहीं किसी बाहरी जिले के किसान को गेहूं दिया है मुरहू प्रखंड अंतर्गत डिगरी पंचायत मुखिया विलसन पूर्ति और कृषक मित्र इलीशिबा पूर्ति ने मंगलवार को कृषि मंत्री को लिखित शिकायत देकर कृषि विभाग के परियोजना निदेशक (आत्मा) अमरेश कुमार पर गेहूं बीज वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था. शिकायत के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने तत्काल जांच का आदेश दिया. मंत्री के आदेश के बाद तत्काल कृषि निदेशक सुभाष सिंह ने जांच आदेश जारी कर जांच करने का निर्देश दिया. कृषि निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट भेजें ताकि दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इधर, उप निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि उसके उपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. कृषि निदेशक के आदेश के बाद जांच कर रहे कृषि पदाधिकारी गुरुवार को जांच रिपोर्ट सौपेंगे.