जामताड़ा सदर अस्पताल में खुला जन औषधि केंद्र दिखावा मात्र बनकर रह गया है. इस जन औषधि केंद्र का मरीजों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
जामताड़ा: जिले के सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र दिखावा मात्र बनकर रह गया है. जन औषधि केंद्र में दवा का स्टॉक नहीं है. जिसके कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
सदर अस्पताल में कम दाम में उचित मूल्य पर गरीबों को दवा उपलब्ध हो और दवा के लिए लोगों को भटकना न पड़े. इसे लेकर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया है, लेकिन इस जन औषधि केंद्र में न ही पर्याप्त दवाएं स्टॉक रहता है और न ही यहां पर मरीजों को दवाएं मिल पाती है. जिसके कारण उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.
दिलचस्प बात यह है की सदर अस्पताल में उपाधीक्षक के कार्यालय के बगल में जन औषधि केंद्र खोला गया है, लेकिन उपाधीक्षक को इसकी जानकारी तक नहीं है. इस बारे में जब सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से पूछा गया. तो उन्होंने बताया कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है कितनी दवा है और कितना दवा नहीं है, कौन सी दवा वहां रखनी चाहिए.
सदर अस्पताल का आलम यह है कि मरीज डॉक्टर की पर्ची लेकर दवा काउंटर में दवा के लिए भटकते रहते हैं. दवा केंद्र में कोई समय पर उपलब्ध नहीं रहता और न ही समय पर दवाईयां मिल पाती हैं. जिसके कारण मजबूरन उन्हें बाहर जा कर दवा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
बहरहाल, जिस उद्देश्य से सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया है. उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है और यहां के स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इससे बिल्कुल ही बेखबर है.
सम्बंधित समाचार
मारवाड़ी समाज के पवन शर्मा रानीकुदर निवासी की दोनों आँखों की रोशनी चली गई है और उनकी पत्नी घर-घर जाकर खाना बनाती है। उनके एक मात्र लड़के की पढ़ाई के लिये पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के कर्मठ कार्यसमिति सदस्य कमलेश अग्रवाल की तत्परता से श्री पवन शर्मा के परिवार को साकची शिव मंदिर के पवित्र प्रांगण में 41,000 रुपए सौपें गए
आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम ने पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृव में बिजली विभाग के एसडीओ को बिजली आपूर्ति चौबीस घंटा और हाईटेंशन तार को लेकर ज्ञापन दिया
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने शोक प्रकट किया