झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण

कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार के जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में अशोक नगर गेट नंबर-2 पर विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई. वहीं, तीन खाद्य प्रतिष्ठानों को नोटिस देते हुए बंद करा दिया गया.

रांची: कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार के जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में गुरुवार को अशोक नगर गेट नंबर-2 पर विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई. सदर एसडीओ के निर्देश पर किए गए औचक निरीक्षण में तीन खाद्य प्रतिष्ठानों को नोटिस देते हुए बंद करा दिया गया है.
वहीं, अन्य दुकानों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. ठेले और स्ट्रीट फूड वेंडर्स को भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिया गया है.
कावेरी स्वीट्, गुप्ता स्वीट्स, पहलवान होटल, ओम होटल, रोल्स एंड रोल्स, मेधा फूड स्टॉल, जायसवाल डेयरी, रॉलिक और कई ठेलों और स्ट्रीट फूड वेंडर की जांच की गई.
जिन दुकानों को बंद कराया गया

1. केक एंड बेकरी
2. निर्मल होटल
3. मुकेश फूड स्टोर