वीर शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर जुगसलाई शहीद भगत सिंह चौक पर स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा पर केसरी सेना के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजन पांडे, मनीष तिवारी, विशाल सिंह, विकास सिंह, आकाश सिंह, संजीव मिश्रा, राज मिश्रा, राहुल सिंह, नीरज ओझा, प्रवीण प्रसाद उपस्थित रहे। इस मौके पर केसरी सेना के अध्यक्ष प्रवीण प्रसाद ने कहा कि स्वातंत्र्य वीर भगत सिंह अभिजात देशभक्त थें। वे हमारे दिलों में हमेशा बने रहेंगे। आज उनकी शहादत की बदौलत पूरा देश खुली हवा में सांस ले रहा है आज उनके वजह से ही हम लोग आजाद है
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा