झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केंदुआ टोला से दो भाई लापता, पूर्व विधायक ने की तलाश करने की मांग

गिरिडीह के केंदुआटोला से मंगलवार को घर से बाहर निकले बच्चे लापता हो गए. पूर्व विधायक ने बच्चों को जल्द तलाशने की मांग की है. इधर बुधवार को कुओं का पानी निकालकर बच्चों को तलाशा गया.
गिरिडीहः धनवार प्रखण्ड के परसन ओपी अंतर्गत केंदुआ पंचायत के केंदुआ टोला के एक घर से दो सगे भाई लापता हो गए. परिजनों की सूचना पर पहुंचे अफसरों ने मौका पर मुआयना किया. गिरिडीह के एसपी अमित रेणू, एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह समेत कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. खोजी कुत्ते की मदद से भी पुलिस ने छानबीन की है. इधर पूर्व विधायक ने बच्चों को तलाश करने की मांग की है.
केंदुआ टोला के टेकलाल साव ने बताया कि उनका नौ वर्षीय बेटा पवन साव और सात वर्षीय बेटा पीयूष कुमार घर से लापता हो गए हैं. टेकलाल साव ने बताया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे बच्चों की मां काम कर रही थी. इस बीच दोनों बच्चों ने दैनिक क्रिया की बात कही. उनकी मां ने उन्हें पास में ही जाने के लिए कह दिया, जिसके बाद बच्चे घर से बाहर निकल गए. काफी देर बाद जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया पर देर शाम तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा. इस पर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, परसन ओपी प्रभारी सुरेश लिंडा
घटनास्थल पर पहुंचे. इधर बुधवार सुबह आस-पास के कुओं का मोटर पंप से पानी निकालकर गुमशुदा बच्चों की तलाश की गई. इधर पूर्व विधायक राजकुमार यादव, माले नेता कयूम अंसारी आदि ने बच्चों को शीघ्र खोजने की मांग की है.