तीन सदस्यों वाली केंद्रीय टीम सोमवार को दिल्ली से जमशेदपुर पहुंची और मंगलवार को शहर के अस्पतालों, कोविड-19 सेंटरों और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. जमशेदपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अस्पतालों, कोविड-19 सेंटरों और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण शुरु किया है. जमशेदपुर में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई है.
तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को टीएमएच पहुंची और अस्पताल का निरीक्षण किया. हालांकि, टीम ने अस्पताल में कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज और कोविड-19 सेंटरों की व्यवस्था से संतोष जाहिर किया. इतना ही नहीं, यह भी स्पष्ट किया कि टीएमएच में सारी व्यवस्थाएं बेहतर हैं उसके बाद टीम टाटा मोटर्स अस्पताल गई, जहां कोविड-19 सेंटरों का निरीक्षण किया. टीम शहर में दो दिनों तक रुकेगी, साथ ही अन्य सेंटरों और अस्पतालों जिनके बारे में शिकायत है, उसका भी निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी. इस दौरान टीम के सदस्यों ने पत्रकारों से बात करने से साफ इंकार कर दिया. टीम का कहना है कि निरीक्षण के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी, उसे संबंधित विभाग को सौंप दिया जाएगा. विभाग ही इसके बारे में जानकारी दे सकती है.
तीन सदस्यों वाली टीम सोमवार को दिल्ली से शहर पहुंची थी. टीम में शहर के नोडल पदाधिकारी डॉ पाल और सर्विलांस पदाधिकारी डॉ लाल भी शामिल किए गए हैं. शहर में रहने के दौरान इस टीम को शहर के विभिन्न कोविड-19 अस्पताल और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करना है. दरअसल पूर्वी सिंहभूम जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लगातार हो रही मौतों की वजह से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है.
इसकी वजह का पता लगाने के लिए यह टीम आई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जमशेदपुर में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. इसकी चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. वर्तमान में जमशेदपुर झारखंड में पहले स्थान पर पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है. यह टीम कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के बिंदु पर भी सलाह देगी.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया