झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन और अमृत महोत्सव पर दोदिवसीय चित्र प्रदर्शनी के प्री-पब्लिसिटी कार्यक्रम स्थानीय स्कूलों में पेंटिंग, निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन और अमृत महोत्सव पर दोदिवसीय चित्र प्रदर्शनी के प्री-पब्लिसिटी कार्यक्रम स्थानीय स्कूलों में पेंटिंग, निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

*मुख्य अतिथि सांसद पशुपति नाथ सिंह द्वारा चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन बीस अक्टूबर 2022 को*

धनबाद: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की स्थानीय ईकाई केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2022 और आगामी सरदार पटेल के जन्मोत्सव ‘ एकता दिवस’ (31 अक्टूबर) के अवसर पर कल 20 अक्टूबर से दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
स्टील गेट के समीप स्थित पंचायत भवन परिसर में 20-21अक्टूबर 2022 तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का उदघाटन सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह के कर कमलों से संपन्न होगा।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक राज सिन्हा, उपायुक्त, धनबाद संदीप सिंह, डीआईजी सीआईएसएफ विनय काजला, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, सिविल सर्जन धनबाद डॉ आलोक विश्वकर्मा, आदि प्रमुखता से मंचासीन रहेंगे।
प्रदर्शनी के उदघाटन से पूर्व प्री-पब्लिसिटी कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न स्थानीय स्कूलों में प्रदर्शनी के बारे में बताया गया और छात्र छात्राओं को इसे देखने हेतु आमंत्रित किया गया। उनके बीच पेंटिंग, निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोला कुसुमा, धनबाद, और डीएवी कोयला नगर के छात्र-छात्राओं ने अमृत महोत्सव और स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया
वहीं इन्हीं दो विषयों पर आधारित रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय एवं मध्य विद्यालय, सरायढेला, कोलवाशरी के छात्रों और छात्राओं ने भाग लिए।
स्वच्छता जागरूकता के लिए आवासीय बालिका विद्यालय कोला कुसुमा में छात्राओं ने परिसर की सफाई की और उसके उपरांत सामूहिक रूप से हाथों की सफाई कैसे विधिवत करें उसे भी दर्शाया।
रंगोली में कुमारी रिया और पायल की टीम प्रथम, कुमारी आस्था और दिया कुमारी द्वितीय तथा रिंपा और दीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। पेंटिंग में तृप्ति कुमारी प्रथम, ध्रुव कुमार द्वितीय तथा नितेश कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इन सभी विजेताओं को कल अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा और प्रतिभागिता सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इन दो दिनों में प्रदर्शनी में आने वाले बच्चों और दर्शकों के लिए भी स्थल पर प्रतियोगिताएं होंगी।
आज होने वाले कार्यक्रम में वक्ताओं के उदबोधन के साथ साथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे जिसमें विभाग से जुड़े कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा गीत, नाटक और नृत्य प्रस्तुत किये जाएंगे।