दुमका जिले में पांच संदिग्धों की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वे सभी संक्रमित केंद्रीय कारागार के बंदी हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है.
दुमकाः जिले में पांच संदिग्धों की कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वे सभी संक्रमित केंद्रीय कारागार के बंदी हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है.
दुमका के सिविल सर्जन डॉ. अनन्त कुमार झा ने बताया कि संक्रमित मिले सभी पांच कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है . साथ ही इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है, ताकि उनकी भी जांच कराकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाए जा सकें. डॉ. अनन्त कुमार का कहना है कि जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और शासन की ओर से तय गाइडलाइन का पालन करने की
अपील की, ताकि सभी नागरिक साथ मिलकर जिले में कोरोना संक्रमण के फैलने पर अंकुश लगा सकें.
डॉ. अनन्त कुमार झा के मुताबिक दुमका जिले में अब तक कुल 172 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इनमें से 75 लोग ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. वर्तमान में कुल 97 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है यानी जिले में अभी कोरोना के 97 सक्रिय केस हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर अनन्त कुमार झा के मुताबिक सभी मरीजों की निगरानी की जा रही है.
सम्बंधित समाचार
दीनकृत मेंगोतिया चुने गए मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल बने महासचिव एवं मनोज शर्मा बने कोषाध्यक्ष
इस भव्य समारोह में दिव्यांग अमित वर्मा को सम्मानित किया गया
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन ने किया जगन्नाथ महाप्रभु के भोग का भव्य आयोजन जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा की हुई पूजा और आरती अग्रवाल सम्मेलन की जिला कार्यसमिति की डायरेक्टरी का हुआ लोकार्पण समधी मिलन हेतु चार रुपये के सिक्कों के लिफाफा का हुआ वितरण