

दुमका केंद्रीय कारा में सजायाफ्ता कैदी नजरुल शेख की दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा कि कैदी को अचानक बुधवार की देर रात छाती में दर्द हुआ. जिसकी कारा में प्राथमिकी इलाज के बाद उसे
अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.


दुमकाः दुमका केंद्रीय कारा में बंद एक सजायाफ्ता कैदी नजरुल शेख की दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक नजरुल साहिबगंज जिले के कोटलपोखर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. कोर्ट ने उसे मारपीट के एक मामले में 14 जनवरी 2020 को पांच साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाने के बाद से वह राजमहल उप कारा में बंद था और बुधवार को उसे दुमका के केंद्रीय कारा में शिफ्ट कराया गया था
केन्दीय कारा के कर्मी ने बताया कि बुधवार की रात उसके छाती में दर्द हुआ तो पहले कारा में ही प्राथमिक चिकित्सा की गई और बाद में उसे डीएमसीएच लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक कांग्रेसी कार्यकर्ता था इसलिए उसकी मौत की खबर सुनकर डीएमसीएच में दुमका जिला के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हो गए.
मृतक के परिजनों का कहना है कि यह मामला संदिग्ध है और कहीं ना कहीं लापरवाही बरती गई है. दुमका के कांग्रेसी कार्यकर्ता इस घटना को संदिग्ध बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की है.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त