झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केंद्रीय बजट २०२३ पर भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की प्रतिक्रिया.

केंद्रीय बजट २०२३ पर भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की प्रतिक्रिया.

 

जमशेदपुर – यह बजट वेतनभोगी एवं मध्यम वर्ग के लिए उत्साहवर्धक है. रेल,सड़क, रक्षा एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में बेहतर बजट का प्रावधान करके देश के सस्टेनेबल ग्रोथ वाला बजट है. एमएसएमई पर भी ध्यान दिया गया है. विशेषकर महिला एवं युवा की उम्मीद बढ़ी है, बशर्ते बजट में कही हुई बातों का क्रियान्वयन हो. स्वास्थ्य में विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए था. डीजल पर सेंट्रल एक्साइज कम करके महंगाई कम किया जा सकता था. कुल मिलाकर व्यवहारिक और संतुलित बजट है.