झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केंद्र का निर्णय मास्टरस्ट्रोक -अनिल मोदी

केंद्र का निर्णय मास्टरस्ट्रोक-अनिल मोदी

जमशेदपुर–7 जून।भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की मुक्त कंठ से सराहना की है।उन्होंने कहा कि इस निर्णय नें फिर साबित किया कि मोदी देशवासियों की सेहत के प्रति संवेदनशील है।उन्होनें कहा कि यह निर्णय कोरोना से लड़ाई में मास्टरस्ट्रोक साबित होगा।उन्होनें कहा कि कोविड महामारी के कारण देश कई मोर्चों पर एक साथ जूझ रहा है लेकिन मोदी के सक्षम नेतृत्व के कारण देश महामारी से लड़ते हुए भी वैश्विक मानचित्र पर अपना रुतबा बनाये रखने में कामयाब है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस फैसले से युवाओं में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी और कोरोना पर तेजी से काबू पाया जा सकेगा।मोदी नें गरीब कल्याण अन्न योजना को दीवाली तक बढ़ाने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए इसे भी सार्थक कदम क़रार दिया है।उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लाकडाउन से दैनिक रोजी रोटी कमानें को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।ऐसे परिवारों को राशन फ्री मिलने से उनके त्योहारों की चमक कायम रहेगी।और नौनिहालों को भूखा नहीं रहना पड़ेगा।इन निर्णयों नें एक बार फिर प्रमाणित किया कि मोदी सरकार सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी है।