

काेराना के बढ़ रहे संक्रमण के मामलों ने सरकारी विभाग को डरा दिया है. सरकारी कार्यालयों ने लोगों से दूरी बनाने का मन बना लिया है. उसी के तहत जमशेदपुर के कदमा शहर के कई थानों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अब
लोगों को अपनी शिकायत थाना के गेट के बाहर लगे बाक्स में डालकर जाना होगा.


जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय और एसएसपी कार्यालय के बाद अब थानों में भी कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है, ताकि थानों में कोविड-19 का संक्रमण ना फैले. इसी को लेकर कदमा थाना परिसर में भी बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दिया गया है
उसी उद्देश्य से जमशेदपुर के कदमा थाना मे भी बाहरी लोगों को आने में रोक लगा दिया गया है. थाना के प्रवेश द्वार पर रस्सी से बैरिकेडिंग कर दिया गया है और गेट पर ही एक बॉक्स रख दिया गया है. यही नहीं गेट पर ही एक ओडी अफसर की कुर्सी रख दी गई है. लोग ओडी अफसर के पास भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इस सबंध एसएसपी तमिल वाणन ने कहा है कि कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए थाना प्रवेश द्वार पर एक बॉक्स रख दिया गया है. वहां लोग अपनी शिकायत और आवेदन डाल सकेंगे. उसके बाद पुलिस कर्मवार आवेदन पर कार्रवाई करेगी. इसके अलावा तीन पालियों में अलग-अलग ओडी अफसर वहां तैनात रहेंगे, जो गेट परिसर में ही बैठेंगे. उनके पास भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिकायत दर्ज कराया जा सकता है. यही नहीं सबंधित थाना में एक वाट्सएप नबंर जारी किया जाएगा, उसमें भी शिकायत या आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि जिला में कोरोना का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. इसके सरकारी
दफ्तर भी अछूता नहीं है. जिसकी वजह से प्रशासन इस बार काफी एहतियात बरत रहा है.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त