झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कदमा थाना में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, शिकायत के लिए रखी पेटी

काेराना के बढ़ रहे संक्रमण के मामलों ने सरकारी विभाग को डरा दिया है. सरकारी कार्यालयों ने लोगों से दूरी बनाने का मन बना लिया है. उसी के तहत जमशेदपुर के कदमा शहर के कई थानों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अब
लोगों को अपनी शिकायत थाना के गेट के बाहर लगे बाक्स में डालकर जाना होगा.

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय और एसएसपी कार्यालय के बाद अब थानों में भी कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है, ताकि थानों में कोविड-19 का संक्रमण ना फैले. इसी को लेकर कदमा थाना परिसर में भी बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दिया गया है
उसी उद्देश्य से जमशेदपुर के कदमा थाना मे भी बाहरी लोगों को आने में रोक लगा दिया गया है. थाना के प्रवेश द्वार पर रस्सी से बैरिकेडिंग कर दिया गया है और गेट पर ही एक बॉक्स रख दिया गया है. यही नहीं गेट पर ही एक ओडी अफसर की कुर्सी रख दी गई है. लोग ओडी अफसर के पास भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इस सबंध एसएसपी तमिल वाणन ने कहा है कि कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए थाना प्रवेश द्वार पर एक बॉक्स रख दिया गया है. वहां लोग अपनी शिकायत और आवेदन डाल सकेंगे. उसके बाद पुलिस कर्मवार आवेदन पर कार्रवाई करेगी. इसके अलावा तीन पालियों में अलग-अलग ओडी अफसर वहां तैनात रहेंगे, जो गेट परिसर में ही बैठेंगे. उनके पास भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिकायत दर्ज कराया जा सकता है. यही नहीं सबंधित थाना में एक वाट्सएप नबंर जारी किया जाएगा, उसमें भी शिकायत या आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि जिला में कोरोना का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. इसके सरकारी
दफ्तर भी अछूता नहीं है. जिसकी वजह से प्रशासन इस बार काफी एहतियात बरत रहा है.